कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में आवारा जानवरों को सड़क से आसरा देने वाली नगर निगम ने उन्हें डूबने के लिए ऐसे स्थान पर छोड़ दिया जहां वो बरसाती जलभराव में धीरे धीरे डूब रही हैं।
देखिए वीडियो
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में नगर निगम ने आवारा जानवरों को आसरा देने के लिए एक खोड़ बनाई है। इस खोड़ में आजकल भैंस और अन्य गौवंशीय पशु रखे गए हैं। आर.टी.आई.कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह चड्ढा के अनुसार इन जानवरों को मात्र बीस किलो प्रतिदिन प्रति जानवर चारा दिया जाता है जिसके कारण इन पशुओं की दशा बहुत दयनीय है । इस खोड में कभी कोई पशु चिकित्सक भी इनके चैकअप(स्वास्थ्य परीक्षण)के लिए नहीं आता जाता है। उन्होंने अपील की है कि इन जानवरों को जल्द से जल्द आजाद किया जाए। बताया कि चारे का सप्लाई करने वाले व्यापारी का कई वर्षों से भुगतान नही किया गया है जिसके चलते किसी दिन भी चारे की सप्लाई बंद हो सकती है।
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि बेजुबान जानवरों को गड्ढे वाले स्थान में बांधा गया है, जहां लगातार हो रही बरसात का पानी भर रहा है । चारों तरफ से आता पानी गड्ढे में भर रहा है और ये पशु धीरे धीरे डूबते जा रहे हैं । हालांकि निगम ने इन जानवरों के लिए तिरपाल लगाए हैं जो नाकाफी हैं।