पर्वतजन की खबर पर पाठकों की प्रतिक्रियाओं का असर। तुलाज इंस्टीट्यूट पर केंद्र की टीम ने मारा छापा। राज्य सरकार ने साधी चुप्पी अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास है यह विभाग
पर्वतजन पर लगातार प्रसारित हो रही खबरों का संज्ञान लेते हुए एआईसीटीई नई दिल्ली द्वारा तुला इंस्टीट्यूट देहरादून पर छापा मार कार्रवाई की गई। पर्वतजन द्वारा पूर्व में प्रकाशित किया गया था कि फर्जी शिक्षकों को दिखाकर तुला इंस्टीट्यूट देहरादून द्वारा मान्यता प्राप्त की गई थी।
तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में यह दिन काले दिन के रूप में जाना जाएगा, क्योंकि इस तरह की छापेमारी से राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड प्रदेश की छवि तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में धूमिल हुई है।
माननीय मुख्यमंत्री के विभाग में राष्ट्रीय स्तर द्वारा छापा पढ़ना यह दर्शाता है कि किस कदर तकनीकी शिक्षण संस्थान बेखौफ होकर अनियमितताएं तथा विधि विरुद्ध कार्य कर रहे हैं।
माननीय मुख्यमंत्री तथा उनके अधिकारी यदि समय रहते किसी तरह की कार्रवाई उक्त संस्थान पर कर देते तो शायद राष्ट्रीय स्तर से इस तरह की छापेमारी ना होती।
….तो साथियों पढते रहिए और शेयर करतेे रहिए। क्योंकि फर्क तो पड़ता है।