कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के खटीमा में तीन तलाक बिल के पास होने के बाद तीसरा मुकदमा दर्ज कराया गया है । एक शौहर ने अपनी बेगम को उसके घर जाकर तीन तलाक दिया जिसके खिलाफ बेगम ने मुकदमा दर्ज करा दिया।
उधम सिंह नगर जिले के भारत नैपाल सीमा में बसे खटीमा में तीन तलाक का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला सिवा और उसके परिवार के सदस्यों ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। खटीमा में रहने वाली सिवा अंसारी के अनुसार उसका शौहर हररोज उसके साथ मारपीट करता है।
इतना ही नहीं शौहर के अलावा उसके परिजन भी मारपीट करते थे। पिछले दिनों तो शौहर ने उसके मायके आकर ही तीन तलाक बोल दिया जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। सभी परिजनों ने सिवा का साथ देते हुए शौहर के खिलाफ खटीमा कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। आज जिल्लत भरी जिंदगी से तंग आकर उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। सिवा के पिता सद्दीक अंसारी भी इस घटना से बहुत दुखी हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
इस पूरे मामले में पुलिस ने विवाह अधिनियम 2019 के अंतर्गत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि खटीमा के इस्लाम नगर की रहने वाली बेगम द्वारा की गई लिखित शिकायत पर तीन तलाक मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, और मामले में जांच की जा रही है।