सोशल मीडिया पर आकर सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने वाले समाचार प्लस के एडिटर इन चीफ़ उमेश कुमार को राँची में दर्ज राजद्रोह मामले में पुलिस से मिली क्लीन चिट की प्रतिक्रिया मे अमृतेश चौहान ने यह याचिका लगायी थी।
दिल्ली से पहुँचे वरिष्ठ अधिवक्ता के पहुँचते ही उलट गया मामला कोर्ट ने नहीं दिए रोजद्रोह मामले पर पुनः जाँच के आदेश…सुनवायी के लिए अगली तिथि नियत कर दी है।
उमेश कुमार के खिलाफ राजद्रोह मामले दुबारा जाँच कराने की पूरी तैयारी के साथ कोर्ट मे हाजिर हुई थी। लेकिन विरोधियों की मंशा पर पानी फिर गया।
राँची जेल में दस दिन बिताए थे उमेश कुमार ने, तीन दिन की जाँच में पुलिस ने राजद्रोह मामले में दे दी थी क्लीन चिट।