अनुज नेगी
पौड़ी।कुर्सी के लिए लोकतंत्र की हत्या किस कदर की जा रही है इसका जीता जागता सबूत जनपद पौड़ी में देखने को मिला,जहाँ दबंग नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख के पति ने बीडीसी मेम्बरों को डरा धमकाकर कर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा कर लिया।
ताजा मामला पौड़ी जनपद के पाबौ ब्लॉक का है जहाँ नवनिर्वाचित पाबौ ब्लॉक प्रमुख के पति ने दो महिला बीडीसी मेम्बरों को डरा धमकाकर जबरदस्ती अपने पक्ष में वोटिंग करा कर प्रमुख पद पर कब्जा कर लिया।
आज सुबह पौड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी व पौड़ी जिला अधिकारी के सामने एक अनोखा मामला सामने आया जहाँ गढ़गांव क्षेत्र पंचायत सदस्य स्वाति नेगी व ताल क्षेत्र पंचायत सदस्य सरोजनी देवी ने पाबौ प्रमुख पद को अपने दिए गए वोट को निरस्त कराने की मांग की है।
बीडीसी महिलाओं ने बताया कि नवनिर्वाचित पाबौ प्रमुख के पति ने ब्लाक प्रमुख के चुनाव से कुछ दिन पूर्व से ही उन्हें जान से मारने की धमकी देकर डराया धमकाया जा रहा था, जिसके बाद डर से दबाव में आकर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग उनके कहे अनुसार किया।
अब यह क्षेत्र पंचायत सदस्य आपने मतों को निरस्त करके दोबारा से मतदान करने की बात जिला निर्वाचन अधिकारी से कर रहे है,दोनों बीडीसी ने खुद को जानमाल की हानि का हवाला देते हुए कहा है कि नवनिर्वाचित प्रमुख के पति से उन्हें जानमाल की क्षति हो सकती है, जिलाधिकारी ने उनके द्वारा दिए गए लिखित पत्र पर मुख्य विकास अधिकारी को जांच के आदेश दे दिए हैं ।
वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने दोनों क्षेत्र पंचायत सदस्य को आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराने की बात की है।बहरहाल पैसा मिलने की वजह से आरोप लगे या पैसा नही मिलने की वजह से ये तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा।
” चुनाव से पहले इन सभी बीडीसी की भेंट मुख्यमंत्री से भी कराई गई थी,उस समय इन्होंने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री को क्यों नही की,अब ये विपक्ष के दबाव में ये नाटक रच रहे है,हम इन पर मानहानि का केस दर्ज कर रहे है”—–अमित रावत नवनिर्वाचित प्रमुख पति पाबौ