भोजन अवकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू
नियम 58 के तहत रोडवेज के द्वारा खरीदी गई नई बसों को लेकर चर्चा
तकनीकी रूप से खराब 150 बसों का नेता प्रतिपक्ष ने उठाया मामला
हाथ से निकालकर बस की छत के पेच पुरजे गिर रहे हैं। नई बसों के गेयर टूट रहे हंै, बसें खड़ी हो गयी हैं
रोडवेज के कर्मचारी ने बसों को चलाने से मना कर दिया है, स्थित इतनी खराब है कि सभी नई बसें खड़ी हो गयी हैं
जीरो टालरेंस की सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर बसों की खरीद में सरकार पर उंगली उठा रहे हैं
विधानसभा अध्यक्ष से नेता प्रतिपक्ष ने की मांग
रोडवेज के द्वारा खरीदी गई बसों की हो एसआईटी जांच: इंदिरा हृदयेश
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि नई बसें चलने की बजाय खड़ी हो जाएंगी। घटिया गुणवत्ता की बॉडी बसों में लगी है। जीरो टालरेंस वाली सरकार का नारा देने वाली सरकार में बसों की खरीद में भ्रष्टाचार हुआ नजर आ रहा है। 100 दिन के अंदर लोकायुक्त लाने वाली सरकार के 3 साल होने वाले हैं, लेकिन लेकिन लोकायुक्त नजर नहीं आ रहा है। पूरी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त नजर आ रही है। जब भ्रष्टाचार का मामला सदन में उठा तो कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने हरीश रावत के जांच करने की बात प्रीतम सिंह से कही
हरक के जवाब पर प्रीतम सिंह ने जवाब दिया कि सीबीआई जांच को लेकर आप ही पीछे हट रहे हैं। आप ही तय करे कि की सीबीआई जांच होनी चाहिए या नही
नेता उपसदन करण महार का बयान
रोडवेज की नई बसों में चलने से चालक परिचालक डरने से डर रहे हैं
नई बसों में सफर करना खरता है
बसों की खरीद की एसआइटी जांच कराने के साथ दोषियों पर करावाई की जाए
त्रिवेंद्र सरकार में आधी सरकार हमारी
अब सरकार को डर है कि हमारी सरकार को आधे लोग छोड़कर न जाएं
इसलिए सरकार भरस्टाचार को सरंक्षण दे रही है
हृ॥ 74 घोटाले का दबाया गया,सपेद पोशों को सरकार बचा रही है
करण महारा के आधी सरकार की बात पर
सदन में खड़े होकर मदन कौशिक ने आधी सरकार का इशारा यशपाल आर्य की तरफ किया
मदन कौशिक के इशारे पर यशपाल आर्य ने जताई हैरानी
इशारों ही ईशारो में पूरी तरह साथ होने का किया इशारा
त्रिवेंद्र सरकार में आधी सरकार कांग्रेसी होने पर सदन में खूब लगे ठहाके
देहरादून
रोडवेज की नई बसों की खरीद पर चर्चा के दौरान परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का बयान
नई बसों की खरीद में सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे है
सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है
बसे प्रतिष्ठित कंपनी टाटा से खरीदी गई
मैं चाहता था कि मामले पर सदन में चर्चा हो ताकि सभी को पता चल सके
नियमों के तहत बसें खरीदी गई
प्रदेश की जनता की मांग पर नई बसें खरीदने पर सहमति
300 बसों को खरीदने का निर्णय लिया गया
नई बसों को खरीदने के लिए टेंडर निकाले गए
बसों को खरीदने के लिए किसी तरह बिचौलिए का इस्तेमाल बसों को खरीदने के लिए नही किया गया
नई बसें बीएस 4 की खरीदी गई है
एक तकनीकी टीम का गठन किया गया था
परिवहन निगम की तकनीकी टीम ने बसों का निरीक्षण के किया गया
जिसके बाद 150 बसें चलने शुरू हो गयी
जिसमे तीन बसों के गेयर टूटे
जब बसों में कमियां देखने लगी तब निर्णय लिया गया कि बसों को तत्काल रोकने का निर्णय लिया गया
साथ ही बसों की जांच के लिए थर्ड पार्टी जांच के निर्देश भी दिए गए
36 करोड़ रुपये जिस धन राशि से बसे खरीदी गई उसका एक रुपया कम्पनी को नही दिया गया
साथ ही नई बसों का बीमा कम्पनी के द्वारा किया गया गयाहृ
1 करोड़ 9 लाख 25 हजार का बीमा किया गया