नीरज उत्तराखंडी
दूर संचार सेवा ठप होने के कारण दमकल से नहीं हुआ समय पर सम्पर्क
मोरी/पुरोला। मोरी प्रखंड के नैटवाड़ बाजार में शनिवार देर रात को अचानक लगी भीषण आग से डेढ़ दर्जन से अधिक मकान व दुकानें जलकर राख हो गयी। आग से सामान,कपड़े,खाद्यान जलकर स्वाह हो गया। क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था के खस्ता हाल के चलते दमकल केंद्र बड़कोट, नौगांव,पुरोला को सूचित नहीं किया जा सका जिस कारण से बड़कोट से अग्निशमन दल आग बुझाने के 3 घंटे देर से नैटवाड़ घटनास्थल पंहुची। तब तक ग्रामीणों ने आग पर कड़ी माशकत से आग पर काबू पा लिया था। तीन मोटर साईकल भी आग की चपेट में आने से राख हो गयी। प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों को राशन, कम्बल व 3800 रुपये अहेतुक सहायता के रूप में वितरित किये।
आग से राजेन्द्र थपलियाल,बृजमोहन,गोविंद राम,सीराजमनी,बृहस्पत सिंह रांगड़, नागेंद्र,तिलक चंद,अमित प्रसाद,केदार दत्त,दर्सन लाल,भरतमणि,राम चन्द्र,आशीष सिंह,संदीप सिंह,रंजीत शाह आदि लोगों के मकान जबकि शिवा ठाकुर,दिनेश राम,किशोरी लाल,तुलसी,मनोज चौहान,अनिल प्रसाद,प्रवीण,चंद्र पाल,ममता देवी,अमित डिमरी की दुकानें पूर्ण रूप से जल गयी। वहीं किरपाल सिंह रांगड़,अवतार सिंह रांगड़,वीरेंद्र सिंह व नैपन सिंह की दुकानों को आंशिक नुकसान हुआ।जबकि आग से प्रवीण चौहान ,मनोज सिंह व शिवा सिंह की तीन मोटरसाइकिल जलकर राख हो गयी।
तहसीलदार मोरी बी0आर0 सरियाल ने बताया कि आग से 17 दुकानें व आवास पूर्ण रूप से जल गए हैं तीन दुकानों को आंशिक नुकसान हुआ है ओर आग से तीन मोटरसाइकिल भी जल गयी हैं अग्निकांड से पीड़ित परिवारों को अहेतुक सहायता बांट दी गयी है तथा नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है।