उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा कार्यक्रम तय कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षाएं २ मार्च से शुरू होकर २ मार्च तक चलेंगी। हाईस्कूल का पहला पेपर मंगलवार ३ मार्च को हिंदी, जबकि इंटरमीडिएट का २ मार्च को हिंदी का पहला पेपर होगा।
हाई स्कूल की परीक्षा मंगलवार 3 मार्च को हिंदी, 6 मार्च को अंग्रेजी, 7 मार्च को हिंदुस्तानी संगीत या ड्राइंग, 13 मार्च को विज्ञान, 14 मार्च को हिंदुस्तानी संगीत गायन, 16 मार्च को सूचना प्रौद्योगिकी एवं कृषि लेखाशास्त्र, 18 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 30 मार्च को गृह विज्ञान, 23 मार्च को गणित, 24 मार्च को उर्दू, 25 मार्च को पंजाबी बंगाली और संस्कृत का पेपर तय किया गया है. यह सभी पेपर पहली पारी में सुबह 10 बजे से शुरू होंगे।
इंटरमीडिएट के पेपर 2 मार्च को हिंदी, 4 मार्च को हिंदुस्तानी संगीत, 5 मार्च को अंग्रेजी, 6 मार्च को कृषि विज्ञान, 7 मार्च को गृह विज्ञान और कॉमर्स 12 मार्च को राजनीति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान, 14 मार्च को मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, लेखाशास्त्र, 16 मार्च को इतिहास, केमिस्ट्री ,कृषि जलवायु विज्ञान का तीसरा पेपर, 17 मार्च को ड्राइंग एंड पेंटिंग, 19 मार्च को अर्थशास्त्र, 20 मार्च को सैन्य विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, कृषि अभियंत्रण का चौथा प्रश्न पत्र और कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान का प्रथम प्रश्न पत्र, 21 मार्च को गणित एवं समाजशास्त्र, 23 मार्च को संस्कृत, 24 मार्च को जीव विज्ञान, प्रारंभिक सांख्यकी विज्ञान व 25 मार्च को भूगोल, भू गर्भ विज्ञान की परीक्षा होगी।