कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के नैनीताल में रातभर पड़ी बर्फबारी ने पेड़ पर इतना बोझ दे दिया कि पेड़ धड़ाम से ताश के पत्ते की तरह जमीन पर आ गिरा। पेड़ एक घर पर गिरने से वहां सो रहा एक बच्चा बाल बाल बच गया ।
नैनीताल में बुधवार शाम से लगातार हो रही बर्फबारी ने शहर में छह इंच से ज्यादा बर्फ की परत चढ़ा दी। पेड़ों पर अटकी बर्फ के बोझ से एक पेड़ धराशाही हो गया। प्रत्यक्षदर्शी राफ्ता की मानें तो उन्होंने सवेरे अचानक पेड़ से बर्फ गिरते हुए देखी, इसके बाद धीरे धीरे पेड़ जोर की आवाज करते हुए गिर गया। बच्ची ने चिल्लाकर अपनी मां को बुलाया और पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी ।
मॉल रोड में नैनीताल बैंक के पीछे बैंक हाउस कम्पाउंड में एक बांज का पेड़ सवेरे एक घर पर जा गिरा। भारी भरकम पेड़ अपने साथ वहां खड़े कुछ दूसरे पेड भी ले गया। पेड़ सीधे होटल मैनेजर प्रमोद सुयाल के घर में जा गिरा जहां उनका 13 वर्षीय बच्चा सो रहा था। पेड़ के भार से घर की छत और दीवार गिर गई जिससे कमरे में सो रहा बच्चा दब गया। पड़ोसियों ने आवाज सुनने के बाद घर से बच्चे को निकाला और उसे अस्पताल भेजा, जहां उसका स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है। मकान मालिक ने बताया कि उन्होंने वन विभाग को सूचित किया, लेकिन अभी तक कोई नहीं पहुंचा है।