नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
प्रकृति की नेमतों के का लुत्फ उठाने पुणे महाराष्ट्र से आये 40 सदस्य दल ने सांकरी से केदार कांठा बेस कैम्प जुड़ा ताल पहुंच कर बर्फबारी का पहली बार आनंद लिया। 14 जनवरी को पुणे महाराष्ट्र से आये 40 पर्यटक दल के सदस्य हिमालयन हाइकर्स ट्रेकिंग सोसायटी के सहयोग से सांकरी से साढे चार किमी केदार कांठा बेस कैम्प जुड़ा ताल पहुंच कर पहली बार बर्फ गिरने का आनंद लिया साथ ही 2फीट बर्फबारी पर टेंट लगा कर रात बिताई तथा ट्रेकिंग और स्केटिंग का लुत्फ उठाया।
वही 15 जनवरी को प्रातः पर्यटकों ने पहले बेस कैम्प जुड़ा ताल से 3किमी का ट्रेक तालखेत्रा दूसरे कैम्प तक का सफर तय किया और 4फीट बर्फबारी और हिम क्रीडा व स्थानीय लोगों के साथ दांदी नृत्य कर खूब मजा लिया तथा प्राकृतिक सौन्दर्य का भरपूर आनंद लिया । केदार कांठा में 7 फीट बर्फबारी होने से शेष साढे चार किमी का सफर तय नहीं किया जा सका। पर्यटक दल ने बर्फवारी और प्रकृति के दिलकश नजारों का लुत्फ उठाया तथा हिम क्रीडा का लुत्फ उठाने के बाद 16 जनवरी को सांकरी पहुंच कर स्थानीय लोगों के साथ स्थानीय व्यंजनों का स्वाद भी चखा। उनके खानपान रहन सहन और वेशभूषा से रू-ब-रू हुए ।
पर्यटक दल में वर्षा, पुष्कर राज,अनिकेत,कोमल ,आरपी आदि शामिल थे। पर्यटकों ने जहाँ एक ओर कुदरत की खूबसूरती का आनंद लिया तो वहीं दूसरी ओर लचर दूरसंचार तथा बिजली व्यवस्था से दो चार होना पड़ा । हिमालय हाइकर्स ट्रेकिंग सोसायटी के चैन सिंह तथा प्रमोद राणा,गंगा सिंह राणा, उपेन्द्र राणा आदि ने बताया कि दूर संचार सेवा तथा विद्युत आपूर्ति के ठप होने से पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती है। और आपातकाल में मोरी ब्लाक मुख्यालय पहुंच कर संदेश भेजने आना पडता है । उन्होंने जिला अधिकारी से शीघ्र दूर संचार सेवा तथा विद्युत आपूर्ति बहाल करने के की मांग की है ।