नीरज उत्तराखण्डी
क्षेत्र व प्रदेश में फैला निर्माण एजेंसियों (एनजीओ) का जाल लोगों के सपनों को किस कदर पलीता लगा रहे हंै, इसका अंदाजा मोरी बंगाण पट्टी के आराकोट-थुनारा व पर्वत बड़ासू पट्टी के मरोडी, तुमडिया छारामोती, ढाटमीर व पंवाणी गांव में डेढ़ वर्ष पहले बिछाई विद्युत लाइन गाड़े गए खंभों व बिजली के तारों के पहली ही बर्फबारी में उखडऩे से लगाया जा सकता है। ताजुब्ब तो तब है, जब निर्माण एजेंसियों के लिए पीएम सीएम शिकायत एप भी कोई मायने नहीं रखता।
जिसकी दो-दो बार प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ (एप) में शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही तो दूर, निर्माण कंपनी के एमडी ने विद्युतीकरण को अपनी कंपनी का होने से ही हाथ खड़े कर दिए।
मामला 2017-18 का है, जब सीमावर्ती प्रखंड मोरी के आराकोट-थुनारा व पर्वत क्षेत्र बडासू पट्टी के मरोडी, तुमडिया छारामंडी, ढाटमीर व पंवाणी गांव में एक वर्ष पूर्व पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत कार्यदायी संस्था पीर पंजाल ने उक्त गांव व तोकों में खंभे गाडऩे व लाइन बिछाने का काम शुरू किया, हालांकि क्षेत्र ग्रामीणों ने उसी समय लाइनों के बिछाने व खंभों को गाडने में गुणवत्ता ताक पर रख एजेंसी पर घटिया काम करने की बीडीसी व जिला पंचायतों की बैठकों व संबंधित विभाग, स्थानीय प्रशासन, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एप, शिकायत प्रकोष्ठों में भी शिकायत की, पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब जबकि पर्वत क्षेत्र में 2 सप्ताह पहले हुई बर्फबारी से व आराकोट थुनारा क्षेत्र में दो दिन हुई बर्फवारी से दर्जनों पोल धराशायी हो गए, वहीं अधिकांश तोकों व गांव समेत सेब बगीचों में विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होकर तार घर आंगन में झूल रही हैं।
एसडीएम सोहन सिंह सैनी के अनुसार पर्वत व बंगाण क्षेत्र में बर्फवारी से विद्युत लाइन, खंभों को नुकसान की सूचना पर विद्युत विभाग को मौसम साफ होने पर तत्काल लाइन मरम्मत कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिये गये हैं।
मनोज कंडवाल एई विधुत उप खंड पुरोला का कहना है कि मोरी बडासू पट्टी के मरोडी, तुमडिया छारामंडी ढाटमीर सीरगा,पंवाणी गांव क्षेत्र में विधुतीकरण व लाइन निर्माण का कार्य उरेडा व पीर पंजाल कंपनियों ने किया है। विद्युत विभाग का उक्त लाइन से कोई लेना देना नहीं है, जबकि आराकोट-थुनारा विद्युत लाइन भी पीर पंजाल ने ही बिछाई है।
सतीश बहल एमडी पीर पंजाल का कहना है कि मोरी बडासू पट्टी सीरगा, ढाटमीर, मरोडी, तुमडिया, छारामंडी, पंवाणी क्षेत्र समेत आराकोट-थुनारा क्षेत्र में हमारी पीर पंजाल कार्य एंजेंसी द्वारा कोई विद्युत लाइन नहीं बिछाई गई है।