विधायक धामी ने कहा कि इंदिरा हृदयेश भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रही है और भ्रष्टाचार में डूबी हुई है इसलिए वह जनता की आवाज को विधानसभा में नहीं उठाती। विधायक धामी ने कहा कि उन्होंने अपने पीआरओ को सिडकुल में क्लास वन अधिकारी बनाया हुआ है।
देखिए वीडियो
इसके अलावा विधायक धामी बोले कि इंदिरा हृदयेश ने उन्हें यहां तक बोला है कि ज्यादा वफादारी भारी पड़ेगी।
इंद्रा हृदयेश से बुरी तरह बौखलाए धामी ने कहा कि 11 में से 8 विधायक हाईकमान से जाकर इंदिरा हृदयेश को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने के लिए कहेंगे और इस बार यदि उन्हें उनके गुरु हरीश रावत ने भी रोकने की कोशिश की तो भी वह उनकी बात को नहीं मानेंगे।
हरीश धामी के इस बवाल के बाद कांग्रेस में कोहराम मचा हुआ है।
हालांकि हरीश धामी ने साफ कहा कि उनकी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह से कोई शिकायत नहीं है और ना ही उन्होंने कभी उन्हें परेशान किया है।
हरीश धामी ने कहा कि यदि इंद्रा हृदयेश को नेता प्रतिपक्ष के पद से नहीं हटाया गया तो आगामी चुनाव में कांग्रेस की वापसी का सपना टूट जायेगा।
गौरतलब है कि कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में अपना नाम विशेष आमंत्रित सदस्यों की श्रेणी के बजाय कांग्रेस सचिव के रूप में देखे जाने पर हरीश धामी ने कांग्रेस से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी।