अनुज नेगी
नगर निगम कोटद्वार की मेयर व कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी की पत्नी हेमलता नेगी पर बर्खास्तगी की तलवार लटक नजर आ रही है।
कोटद्वार नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण का मामला शहरी विकास विभाग पर पहुँचा,शहरी विकास विभाग ने इसकी जाँच जिला प्रशासन के माध्यम से कराई तो आरोप सिद्ध हुए है।शहरी विकास विभाग ने कोटद्वार मेयर हेमलता नेगी को नोटिस भेज दिया है,वही दूसरी ओर यह मामला हाईकोट में भी चल रहा है।
आपको बता दें कि कोटद्वार निवासी मुजीब नैथानी ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि “कोटद्वार नगर निगम की मेयर व कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी की पत्नी हेमलता नेगी द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से नगर निगम की नजूल भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है, जिसकी पुष्टि एसडीएम कोटद्वार की रिपोर्ट में भी हुआ है। इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही, लिहाजा नगर निगम मेयर हेमलता नेगी को पद का दुरुपयोग करने के मामले में पद से हटाया जाए।”
मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की खंडपीठ ने नगर निगम मेयर हेमलता समेत नगर निगम को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को होनी है। ऐसे में नगर निगम मेयर हेमलता नेगी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।
“कोटद्वार नगर निगम मेयर पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के आरोप सिद्ध हुए है,यह मामला अभी विचाराधीन है।”
-शैलेष बगोली-सचिव शहरी विकास
“वर्तमान समय मे मेरे द्वारा सरकारी भूमि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही है,पूर्व में जो अतिक्रमण था उसे हमने हटा दिया है।”
-हेमलता नेगी -मेयर नगर निगम कोटद्वार