हेरीटेज एवियशन के मालिक रोहित माथुर को 420 के एक मुकदमे में जेल भेज दिया गया। कोर्ट ने जेल भेजने का आदेश दिया था। लेकिन चमोली जेल पहुंचते ही एकाएक कथित रूप से तबियत बिगड़ गयी। कागज़ पत्र और दस्तावेज़ भी चंद मिनटों में तैयार हो गए। फिर इन्हें गोपेश्वर अस्पताल लाया गया।
कई मंत्री,अफसर कोर्ट में सरेंडर करते समय ही बेचैन हो उठे थे।
फिलहाल ये गोपेश्वर अस्पताल में इलाज करा रहे है ऐसा बताया जा रहा है। हरिद्वार के एक संत के विदेशी चेले सूत्र विवादित गुप्ता बंन्धु भी एविएशन कंपनी में पार्टनर है।
हालांकि माथुर को अभी चमोली जेल जाना ही होगा। कल जिला अदालत मे जमानत अर्जी लगाई गयी है।
इस कंपनी को जीरो टोलरेंस की सरकार ने उत्तराखंड के चिन्यालीसौड़ आदि मे हवाई सेवाओं के बड़े ठेके दिए हुए हैं।