कुमार दुष्यंत/हरिद्वार
कोरोना की मार अब जिंदों के साथ मरे हुओं पर भी पड़ने लगी है। इतना ही नहीं हरिद्वार में कोरोना ने भक्तों को भी भगवान से दूर कर दिया है।
कोरोना के प्रसार को रोकने के सोशल डिस्टेंस के तहत हरिद्वार में हरकीपैडी की प्रसिद्ध गंगा आरती में भक्तों के आने पर रोक लगा दी गई है, क्योंकि कोरोना संपर्क से फैलता है, इसलिए हरकीपैडी पर अगले कुछ दिनों गंगा आरती दर्शन पर रोक रहेगी। इसके विकल्प के तौर पर श्रद्धालुओं को घर बैठे सोशल मीडिया, यू-ट्यूब के माध्यम से आरती दर्शन कराए जाएंगे।
वहीं हरिद्वार के खडखडी श्मशान घाट पर भी मृतकों के साथ केवल चार लोग ही रहने की एडवायजरी प्रबंधन ने जारी की है। श्मशान घाट प्रबंधन ने कहा कि शव के साथ आने वाले लोग तत्काल लौट जाएं व केवल परिजन ही क्रिया के समय शमशान घाट पर रहें।
ज्ञात रहे कि हरिद्वार के खडखडी शमशान घाट पर प्रतिदिन प्रदेश व बाहर से लोग अपने परिजनों के शव अंत्येष्टि के लिए लेकर आते हैं, लेकिन कोरोना के खौफ से अब यहां अंतिम संस्कार भी प्रभावित हो गया है!