सतपाल धानिया/विकासनगर
एक ओर जहां पूरे देश में तब्लीगी जमात को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। लोग मुसलमानों को शक की नजर से देखने लगे हैं। न्यूज़ चैनल हो या अखबार सभी तब्लीगी जमात पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो कहीं ना कहीं तब्लीगी जमात द्बारा की गयी लापरवाही क़ा खामियाजा पूरी कौम को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में ऋषिकेश के मुनिकीरेती थाने में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन ने लॉक डाउन में निकाह से पहले अपने देश की सेवा और कर्तव्य को कबूल किया है।
उत्तराखंड पुलिस की सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन की आज पाँच अप्रैल को निकाह होना था, लेकिन शाहिदा परवीन ने अपने निकाह की तारीख को स्थगित कर दिया। शाहिदा परवीन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी क़ा कर्तव्य निभाया।
एक तरफ जहां कुछ लोगों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण आज पूरा देश मुसीबत में है, वहीं मुनिकीरेती थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन ने जिम्मेदारी की मिसाल कायम की है।उन्होंने लॉकडाउन के दौरान आज यानी 5 अप्रैल को होने वाली अपनी शादी कर्तव्य के लिए स्थगित कर दी।
शाहिदा का कहना है कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है, इसलिए शादी स्थगित करने का निर्णय लिया है। देश की सुरक्षा प्रथम कर्तव्य है। उनके इस फैसले की हर और सराहना की जा रही है, तो वहीं उनके इस फैसले से उन लोगों को भी सबक लेना चाहिए जो वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हल्के में लेकर गैर जिम्मेदाराना हरकते कर रहे हैं और जिनकी वजह से आज पूरा देश संकट में आ गया है। उनके इस फैसले को इतिहास में जरूर याद किया जाएगा।