ऋषिकेश में विभिन्न देशों के विदेशी नागरिक पैसे खत्म होने के बाद लक्ष्मण झूले के इलाके में एक गुफा में रह रहे थे।
पुलिस को किसी से सूचना मिली कि कुछ विदेशी नागरिक ऋषिकेश से आगे गरुड़ चट्टी के पास एक गुफा में रह रहे हैं तो पुलिस टीम ने वहां पहुंच कर उनको लक्ष्मी नारायण मंदिर में स्वास्थ्य जांच आदि कराकर क्वॉरेंटाइन में रख दिया है।
यह विदेशी नागरिक फ्रांस, यूएसए, यूक्रेन, तुर्की और नेपाल के रहने वाले हैं और 24 मार्च से यह लोग गुफा में रह रहे थे।
उससे पहले मुनिकीरेती के एक होटल में रहने के बाद जब लॉक डाउन हो गया तो इनके पैसे खत्म हो गए और वह होटल से बाहर आ गए तथा लक्ष्मण झूला क्षेत्र में नीलकंठ बाईपास से 1 किलोमीटर आगे गरुड़ चट्टी के निकट एक गुफा में रहने लगे।
लक्ष्मण झूला के थानेदार राजेंद्र कठैत ने बताया कि इन लोगों को स्वर्ग आश्रम के लक्ष्मी नारायण मंदिर में क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है।
अहम सवाल यह है कि विदेशियों को अपने यहां ठहराने के बाद होटल मालिकों को एक सी फार्म भरना होता है तथा इसकी जानकारी खुफिया एजेंसी को भी देनी होती है।
अहम सवाल यह है कि 24 मार्च से गायब रहने के बाद आखिर इन लोगों का पता खुफिया एजेंसी को क्यों नहीं चला अथवा उन्होंने इन गायब विदेशियों का पता क्यों नहीं लगाया !
विदेशी नागरिकों के गुफा से मिलने के बाद अब पुलिस ने सभी होटल मालिकों से अपील की है कि वह अपने यहां ठहरे हुए विदेशियों का समस्त विवरण उपलब्ध कराएं।