कोरोना महामारी संक्रमण रोकने के लिए लाकडाउन अवधि में शासकीय विभागों की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एकमात्र राजकीय चिकित्सक डा० अश्विनी कौशिक को बेस्ट कोरोना वारियर चुना गया है।
यह जानकारी देते हुए राजकीय आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखण्ड (पंजीकृत) के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा बताया गया कि राजकीय विभागों से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डा० अश्विनी कौशिक को जिलाधिकारी देहरादून डॉ० आशीष श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया।
डॉ ० पसबोला द्वारा जानकारी दी गयी कि डा० अश्विनी कौशिक आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी हैं, जो कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, क्वानू, देहरादून में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और आजकल उन्हें कोरोना महामारी में सुद्धोवाला, देहरादून स्थित क्वारंटाइन सेंटर का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने लाॅकडाउन अवधि में दिए गए दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ कर अपना और आयुर्वेद विभाग का नाम रोशन किया है, जिससे कि आयुर्वेद विभाग आजकल सुर्खियों में आ गया है।