उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट को एंबुलेंस से ही उनके पैतृक गांव पौड़ी गढ़वाल के पंचूर यमकेश्वर में लाया जाएगा वहां लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है। उनकी हालत स्थिर है। एहतियात के तौर पर पौड़ी में उनके आवास पर तमाम सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यह जानकारी उनके पुत्र सूबेदार शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने दी। पर्वतजन के सूत्रों से बात करते हुए वह अपने पिता के निधन की अफवाह की खबरों से काफी व्यथित देखे। और काफी दुख व्यक्त किया।
दरअसल उत्तराखंड के गंभीर माने जाने वाले गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत गंभीर छवि के विधायक मुन्ना सिंह चौहान सहित विधायक महेंद्र भट्ट ने जब उनके निधन की अफवाह फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर श्रद्धांजलि देते हुए वायरल की तो उत्तराखंड में आम जनता ही नहीं बल्कि अधिसंख्य पत्रकारों ने भी इस बात पर विश्वास कर लिया था कि योगी आदित्यनाथ के पिता नहीं रहे।
कुछ चुनिंदा पत्रकार ही एम्स द्वारा जारी किए जाने वाले अधिकृत बुलेटिन के भरोसे थे।
पहले यह माना जा रहा था कि उन्हें हेलीकॉप्टर से उनके पैतृक गांव के लिए रवाना किया जाएगा, किंतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चिर परिचित छवि और शैली के चलते उन्हें अस्पताल से एंबुलेंस के माध्यम से ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर गांव लाया जाएगा।