नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी
वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर जनपद में गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत की अपील सार्थक हो रही है। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण तथा जरूरतमंदों के लिए विधायक की ओर से लगातार आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी परिपेक्ष्य में गुरुवार को विश्वनाथ मंदिर समिति द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष 9 लाख एवं प्रधानमंत्री राहत कोष को ₹2 लाख का चेक गंगोत्री विधायक को सौंपा।
गौरतलब है कि विधायक द्वारा इस महामारी से लड़ने के लिए लगातार समाज सेवी संस्थाओं, मंदिर समितियों एवं दानी नागरिकों से देश को मजबूत करने हेतु अपना योगदान देने की अपील की गई थी, जिसमें ग्रामीणों सहित एनजीओ एवं मंदिर समितियों के द्वारा एकजुटता से बढ़-चढ़कर कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दे रहें है।
गंगोत्री विधायक श्री रावत ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में मंदिर समिति, संस्थाएं, ग्रामीण व आम नागरिक माननीय प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष को अपना आर्थिक योगदान दे रहे हैं। उन सभी का आभार प्रकट करता हूं। विधायक ने अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन लाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। ताकि हम सभी लोग एकजुटता से इस महामारी को हरा सकें। हम सभी के लिए यह अच्छी बात है कि जनपद में अतिथि तक कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है। जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य महकमा लगातार अच्छा कार्य कर रहें है।
इस अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ रामचंद्र उनियाल, उपाध्यक्ष किरण पंवार, सचिव विशाल मणि मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, वृंदा प्रसाद शास्त्री, पारस मणि शास्त्री, हिमानी डिमरी, संरक्षक जयेंद्रपुरी महंत, मौजूद थे।