कमल जगाती, नैनीताल) :- उत्तराखण्ड के नैनीताल में “भूखा हूं भोजन दो” कहने वाले बिहारी कामगार के घर राशन लेकर पहुंचे पुलिस वालों को बहुत राशन, सब्जी और हजारों रुपये मिले, जिसके बाद व्यक्ति का पुलिस एक्ट में चालान किया गया।
देखिए वीडियो
नैनीताल के मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जो कोरोना काल के दौरान लॉक डाउन में मददगार लोगों को सकते में डाल सकता है।
देखिए वीडियो 2
यहां जरूरतमंद बनकर लगातार पुलिस व अन्य लोगों को फोन करके भोजन मांगने वाले एक बिहारी मिस्त्री ने आज फिर से हैल्पलाइन नंबर 112 पर फोन किया। उसने कहा कि वो भूखा है और उसके पास राशन, सब्जी आदि नहीं है। मल्लिताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फोन आने के बाद वो राशन लेकर बिहारी के घर गए। उन्होंने बिहारी को राशन देते समय उसके घर में देखा तो उनके होश उड़ गए।
क्या कहना है कोतवाल अशोक कुमार का
वहां कट्टों में चावल, आटा समेत अन्य राशन, आलू, प्याज समेत अन्य सब्जी और हजारों रुपये मिले। इसके अलावा जब उनके ठेकेदार को बुलाया तो उसने बताया कि इन्हें एक दो दिन पहले ही राशन और रुपये दिए गए हैं। पुलिस उस बिहारी कामगार को कोतवाली ले आई। उन्होंने बताया कि उसका पुलिस एक्ट के तहत चालान किया जाएगा।