देहरादून। देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार और सोमवार को खेले गए मुकाबलों में एएस कोलकाता और आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की टीमों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले चरण में प्रवेश कर लिया। जहां एएस कोलकाता ने सात विकेट से जीत दर्ज की, वहीं आंध्र प्रदेश ने 125 रन के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम किया।
एएस कोलकाता की दमदार जीत में दीपक पूनिया का ऑलराउंड प्रदर्शन
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान में खेले गए मैच में एएस कोलकाता के कप्तान दीपक पूनिया ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दो ओवर में मात्र छह रन देकर दो विकेट चटकाए और बाद में 25 रन की उपयोगी पारी भी खेली। इसके चलते उनकी टीम ने डीवाई पाटिल मुंबई को सात विकेट से हरा दिया।
डीवाई पाटिल मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.3 ओवर में 161 रन बनाए। टीम की ओर से आनंद ने 65 गेंदों में अर्धशतक और कप्तान पार्थ सहानी ने 35 रन बनाए। एएस कोलकाता की ओर से देव लखारा ने तीन, जबकि प्रदीप, दीपक पूनिया और तान्य ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एएस कोलकाता ने 23.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। तन्मय अग्रवाल ने 60 रन (8 चौके, 1 छक्का), अंकित कुमार ने 38 और दीपक पूनिया ने 25 रन बनाए। डीवाई पाटिल की ओर से महीर, कमाल भैरव और प्रद्युमन ने एक-एक विकेट लिया।
आंध्र प्रदेश की बैटिंग का झारखंड के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन
छिद्दरवाला आयुष क्रिकेट एकेडमी में खेले गए मैच में आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्र की टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 322 रन बनाए।
टीम के बल्लेबाज महीप कुमार ने 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 67 रन, करन ने 63 रन और संदीप ने 49 रनों की अहम पारी खेली। झारखंड की ओर से शुभ शर्मा ने तीन और अमित कुमार ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम 32.3 ओवर में 197 रन पर ढेर हो गई। पंकज कुमार ने शानदार 106 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, अतुल और साहिल खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। आंध्र के गेंदबाज बी. यशवंत ने तीन, टी. विजय और सुमित ने दो-दो विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच से खिलाड़ियों का सम्मान
दोनों मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि रहे उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद के निदेशक विनय कुमार द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
देवभूमि गोल्ड कप राज्यभर से आई प्रतिभाशाली टीमों और खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच प्रदान कर रहा है। टूर्नामेंट में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल चुके हैं और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह आयोजन किसी उत्सव से कम नहीं।