अनुज नेगी
देहरादून। सोशल मीडिया पर अक्सर अफवाहों का दौर चलता रहता है।
सोशल मीडिया पर आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की सनसनीखेज खबर सामने आई है। किसी ने सोशल मीडिया में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के मरने की अफवाह फैला दी। पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की मानें तो आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फेसबुक पर मुख्यमंत्री के निधन की खबर फैलाई गई। इसके बाद यह मैसेज दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी वायरल होने लगा। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के आद पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है।
महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार का कहना है कि इस तरह की झूठी खबरें माफी के लायक नहीं हैं।उन्होंने कहा कि देहरादून के एसएसपी को कार्रवाई और मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दे दिए गए है।