दिनेशपुर/उधम सिंह नगर। ऊधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर क्षेत्र में एक मामला सामने आया है। यहां बाहरी राज्यों के फंसे हुए लोगों को पहले अपने घर भेजने के लिए बस अड्डे बुलाया गया। उसके बाद वहां फोटो शूटिंग कर वाहवाही लूटी गई और फिर घर जाने वाले उन लोगों को अधर में ही छोड़ दिया गया।
बताते चलें कि नगर हरिचांद गुरुचांद मन्दिर में फंसे कलकत्ता के निवासियों को यहां से कलकत्ता भेजने के लिए मंत्री अरविंद पांडे की ओर से सत्ता पक्ष के लोगों के साथ ही उनको बसों द्वारा हरिद्वार से ट्रेन से कलकत्ता जाने के लिए विदाई दी गई, किंतु लगभग तीन दिनों तक हरिद्वार में फंसे रहने के बावजूद भी उनको ट्रेन न मिलने का कारण नहीं बताया गया। जब वे लोग यहां परेशान होकर थक गए तो उन्हें पुन: बसों द्वारा वापस ऊधमसिंहनगर जिले में ही भेज दिया गया।
हरिद्वार में रुके इन यात्रियों ने भूखे रहने, साफ पानी न मिलने के तीन दिन तक पेट भरने तक का खाना मिलने के साथ ही छोटे बच्चों की पीड़ा व्यक्त की थी। इधर इनको भूखे ही काशीपुर भेज दिया गया, जहां न तो खाना, न ही पानी की कोई व्यवस्था की गई।
कुछ समाज सेवियों ने इनको भोजन पानी दिया, फिर इनको रुद्रपुर राधा स्वामी सत्संग में भेजा गया, जहां से फिर इनको काशीपुर और कुछ को दिनेशपुर भेजा गया। इन्होंने अपनी पीड़ा की दर्दनाक बातें सुनाते हुए कहा कि सरकार हमको विगत कई दिनों से बसों में घुमा रही है। इसी विषय पर इनको पूर्व में विदा करने वाले वो लोग जिन्होंने खूब फोटो खिंचवा कर वाहवाही लूटने वालों ने चुप्पी साद ली। एक तरह से इन प्रवासियों के साथ भद्दा मजाक ही किया गया है, वहीं जिनके द्वारा विदाई दी गई उन्होंने कैमरे के सामने आने में अब आनाकानी कर रहे हैं।