पशुओं पर क्रूरता थमने का नाम नहीं ले रही है। पहले केरल फिर उत्तराखंड और उसके बाद हिमाचल प्रदेश। यहां एक के बाद एक पशुओं की निर्मम हत्या के मामले सामने आ रहे हैं।
वहीं एक मामला देहरादून के विकासनगर के सिंगरा कॉलोनी से सामने आ रहा है।
बता दें कि एक वीडियो 4 जून शाम 7:30 बजे से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमे 4 से 5 महीने का पप्पी जो कि घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा और चिल्ला रहा है, जिसकी गर्दन पर काफी खून भी दिख रहा है विडियो में देखा जा सकता है !
देखिए वीडियो
यह वीडियो बना रही लड़की सौम्य बजाज पुत्री मनीष बजाज ने वकील (विनय चौधरी) पर कुत्ते को जान से मारने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह हर रोज की तरह एनिमल्स को भोजन करा रही थी, तभी उसको पप्पी के चिल्लाने की अवाज आई,तो वो आगे को भागी और वकील के घर पहुँची, जहां उसने देखा कि वकील कुत्ते को मार रहे हैं।
कुत्ते को बचाने के चलते जब लड़की ने अंदर जाना चाहा तो वकील साहब ने लड़की को धक्के देकर व गाली गलोच के साथ बाहर कर दिया। पर जब लड़की ने अवाज उठाई तो वकील साहब ने लड़की से कहा कि जो तेरे से होता है कर ले।
और लड़की ने ये भी बताया है कि विडियो में जो दूसरा सख्स दिख रहा है (मदन पाल) वो पप्पी के ब्लड को साफ करने के उद्देश्य से पानी डाल रहा है।
वही ज्ञात हुआ है कि पोस्टमार्टम मे पप्पी के मौत का कारण सदमा बताया जा रहा है।
हालांकि सच क्या है, अभी भी जांच का विषय है।
वहीं संबंधित घटना की जाँच कर स्थानीय पुलिस ने सौम्य बजाज की तहरीर पर वकील साहब पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही कर विडियो में दिख रहे मदन पाल को गिरफ्तार कर लिया था।
कहानी में आया नया मोड़ –
जहां सौम्य बजाज की तहरीर पर पुलिस द्वारा जाँच कर उचित कार्यवाही की गयी थी जो जाँच अभी भी चल रही है,
वहीं अब अधिवक्ता विनय चौधरी ने भी सौम्य बजाज सहित 15 अन्य लोगो के खिलाफ IPC की धारा 147,452,323,504 और 506 में मुकदमा दर्ज कराया है
इस मामले में स्थानीय एनिमल लवर अमित पाल व जमाल खान ने भी इस घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा कि यह घटना मानव जगत के लिए बहुत ही निंदनीय है जो इंसानियत को शर्मसार करती है।
उन्होने मित्र पुलिस पर यह सवाल भी खड़ा किया है कि एक बेजुबान पशु को इंसाफ दिलाने के लिए हम सबने अवाज उठाई थी पर हम लोगों पर ही मुकदमा दर्ज कर हमारी आवाज को दबाने का काम क्यों किया गया है?
ऎसी क्या मजबूरी रही मित्र पुलिस की?
उन्होने कहा हम सभी साथी हर कदम पर सौम्य के साथ खड़े है, और हमे न्याय पर पूरा भरोसा है जांच हो और सच जो भी पाया जाए सबके सामने आए।
बता दें अमित पाल एक एनिमल लवर है जो स्ट्रीट एनिमल्स का गत वर्षों से फ्री ट्रीटमेंट करते आए है!