खैरना में कोसी नदी पार कर रही तीन महिलाएं बही
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखण्ड के खैरना में कोसी नदी पार कर रही तीन महिलाएं पानी के तेज बहाव में बह गई। मवेशियों के लिए घांस लेकर लौट रही तीनों महिलाएं असंतुलित होकर बह गई। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद। नैनीताल जिले के खैरना से तीन किलोमीटर अल्मोड़ा मार्ग में जरासी के समीप आज सवेरे दर्दनाक हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे गांव की तीन महिलाएं मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी। महिलाएं जब वापस लौट रही थी तबतक पहाड़ों में रातभर हुई बरसात के कारण कोसी नदी उफान पर आ गई। बताया गया कि, 30 वर्षीय कमला देवी, 30 वर्षीय ललिता देवी और 26 वर्षीय लता देवी ने इस गंभीरता को समझे बगैर नदी पार करने की कोशिश की। जैसे ही वो नदी के बीचोंबीच पहुंची, बहाव ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। क्षेत्रवासियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
जिसके बाद प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि, मवेशियों के लिए चारा लेने गई तीनों महिलाएं खैरना के नदी में पानी बढ़ने के कारण बह गयी थी, जिसमें से कमला देवी का शव टीम ने रैस्क्यू कर लिया है। बची हुई दो महिलाओं के लिए रैस्क्यू कार्य जारी है। एसडीआरएफ के एसआई राम सिंह बोरा के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल लाल सिंह बिष्ट व अन्य ने रैस्क्यू कार्य मे भाग लिया।