

गजब : प्रधान जी और जल विभाग वाले मिलकर “शौच” आलय खा गये।

मोदी सरकार की महत्वकांक्षी ‘स्वच्छ भारत मिशन योजना’ के तहत शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि भुगतान में आए दिन नए-नए घोटाले सामने आते रहे हैं। अब इस बार अल्मोड़ा जनपद से एक बड़ा मामला सामने आया है जहां प्रधान जी एवं व जल विभाग ग्रामिणों की “लैट्रिन” खा गए। ग्राम प्रधान (पूर्व) एवं स्वजल विभाग ने गरीब एंव मजदूर वर्ग के ग्रामीणों की 5 लाख से अधिक की राशि का गबन कर लिया।
इन रेडीमेड शौचालयों को प्रधान के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के घर तक नहीं पहुंचाया गया। ग्राम प्रधान एवं स्वजल विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर 5 लाख से अधिक की धनराशि को ठिकाने लगा दिया।

