कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखंड के हल्द्वानी में बिजली के तार से झुलसकर मरने वाले युवक के लाइव वीडियो से दहशत फैल गई।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में राह चलते उस वक्त लोगों में हड़कंप मच गया, जब अचानक बिजली की 11000 वोल्टेज की लाइन टूटकर सड़क पर गिर गई।
इस दौरान बगल से गुजर रहे साइकिल सवार को विद्युत लाइन ने अपनी चपेट पर ले लिया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुआ यह हादसा इतना भयंकर था कि आसपास देखने वालों की रूह कांप गई।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक दमुआढुंगा का रहने वाला है मृतक का नाम कमल रावत है और वह एक निजी नर्सिंग होम में काम करता है।
आज सुबह ड्यूटी जाते समय साइकिल से वॉकवे मॉल की तरफ से हल्द्वानी की ओर आ रहा था। तब हादसे का शिकार हो गया।
घटना के बाद पुलिस ने विद्युत लाइन बंद करा कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
गरीब परिवार का लड़का कमल रावत अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाला लड़का था। उसके परिवार में उसका एक 5 साल का बेटा व सिर्फ 15 दिन की एक बेटी है। आज इस हादसे के बाद उन दोनों बच्चों की परवरिश उनकी मां के कंधों में आ गई है परंतु वह खुद एक घरेलू महिला है।
समाजसेवी मंगत सिंह रमोला ने अपील की है कि सब लोग यह आवाज उठाएं कि बिजली विभाग कमल की धर्मपत्नी को अपने बच्चों के पालन पोषण के लिए अपने विभाग में नौकरी दें चाहे संविदा में ही सही जिससे वह अपने बच्चों का सहारा बने और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके। रमोला ने बिजली विभाग से भी अनुरोध किया है कि उस परिवार की मदद करें और इस दुख की घड़ी में इस परिवार का सहारा बने और उपरोक्त घटनाक्रम की ईमानदारी से जांच हो और दोषी कर्मचारियों को बख्शा न जाए ताकि निकट भविष्य में इस तरह की घटना की कही भी पुनरावृत्ति न हो।