सीएमओ कार्यालय में अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा बाहरी व्यक्तियों से गिफ़्ट/बख्शीस लेने पर रोक
देहरादून। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ अनूप कुमार डिमरी द्वारा अपने कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को बाहरी व्यक्तियों द्वारा किसी भी प्रकार के उपहार/बख्शीश ग्रहण करने पर रोक लगा दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विभागीय कार्यप्रणाली को स्वछ, स्पष्ट एवं पारदर्शी बनाये रखने के लिए यह पहल की गयी है।
उनके द्वारा निर्गत कार्यालय आदेश में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कर्मचारी को यदि कोई बाहरी व्यक्ति कोई उपहार/नज़राना/भेंट/बख्शीस/प्रलोभन देने का प्रयास करे तो उसे किसी भी दशा में स्वीकार न करें तथा ऐसे व्यक्तियों की सूचना अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल दें।
यदि किस कर्मचारी/अधिकारियों द्वारा उपहार ग्रहण किये जाते हैं तो राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत इसे राजकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही मानते हुए, नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।