नगर पालिका के चेयरमैन पर अनियमितता बरतने का आरोप, नोटिस जारी
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने नगर पालिका पौड़ी के चियरमैन यशपाल बेनाम द्वारा वित्तीय अनियमितता किये जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चियरमैन को नोटिस जारी किया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश रवि कुमार मलिमथ और न्यायमुर्त्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ ने नगर पालिका और सरकार से चार सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है।
मामले के अनुसार पौड़ी निवासी नमन चन्दोला ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि, चियरमैन यशपाल बेनाम ने नगर पालिका में लाखों रुपयों की वित्तीय अनियमितताए की, और जिसकी जाँच कराई जाए। याचिकर्ता ने आरोप लगाए हैं कि चियरमैन ने 2014 से 2017 तक एक पार्किंग का पैसा नगर पालिका हैड में जमा नही कराया है और नगर पालिका के लिए जिन 51 लाख रुपये का सामान खरीदा जाना था उसको बिना टेंडर के पास करा दिया।
याचिकाकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि, रोड कटान में जो आर.बी.एम.मिला था उसका 17 लाख रुपया भी जमा नही किया गौय है। जब इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई तो उनकी शिकायत पर एस.डी.एम.द्वारा जांच की गई। जांच में उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए, लेकिन सरकार ने उनके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की, जिसको लेकर उनको जनहित याचिका दायर करनी पड़ी।