उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष का गैर मर्यादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। नेता प्रतिपक्ष को बताया बुढ़िया। हरीश रावत ने की निंदा।
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का एक सनसनीखेज गैर मर्यादित वीडियो सामने आया है, जिसमें वो प्रदेश की वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश को बुढ़िया कहकर पुकारा रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत का ये भाषण भाजपाइयों को खूब भाया, लेकिन हरीश रावत ने भगत के इस बयान की कड़ी निंदा की है। राज्य के एक वरिष्ठ नेता पर इस तरह की टिप्पणी को हरगिज जायज नहीं ठहराया जा सकता है। नैनीताल जिले के भीमताल में आज प्रदेशभर में चल रहे दौरों के अंतर्गत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
भीमताल की मुख्य सड़कों के अलावा एक रैली के रूप में कार्यकर्ता, भीमताल के लोगों का अभिवादन करने के लिए निकले। सभी कार्यकर्ता एक हॉल में जाकर एकत्रित हो गए, जहां प्रदेशाध्यक्ष का भाषण होना था। भाषण शुरू हुआ तो प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के उस बयान का जवाब दिया जिसमें कांग्रेसी नेता ने कहा था कि, भाजपा के पांच से छह नेता उनके संपर्क में हैं। भाजपा के अति उत्साहित प्रदेशाध्यक्ष बंसीधर भगत ने सभी मर्यादाओं को ताक पर रखकर नेता प्रतिपक्ष को बुढ़िया कह दिया। उनकी इस बात पर वहां मौजूद भाजपाइयों ने ठहाके लगाकर उनकी बेहुदा बात का समर्थन किया। बंसीधर भगत ने कहा कि बुढ़िया जैसे डूबते जहाज के संपर्क में कौन आएगा ?
क्या कहा हरीश रावत ने !
सार्वजनिक जीवन में शब्दों की गरिमा का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है, यदि शब्द किसी महिला को संबोधित कर या महिला को इंगित कर कहे जा रहे हों, उसमें किसी भी प्रकार की चूक माफी के लायक नहीं होती है और फिर यदि जानबूझकर के आप कुछ अभद्र बात, अभद्र तरीके से कर रहे हों तो फिर ऐसे व्यक्तियों के विषय में सोचना पड़ता है कि ये लोग सार्वजनिक जीवन के लायक हैं या नहीं! श्री बंशीधर भगत जी ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी के विषय में जिस अमर्यादित ढंग से टिप्पणी की है, मैं उसकी निंदा करता हूं और #भाजपा की संस्कृति का यह निम्नतम स्वरूप है, शायद भाजपा भी अपने #अध्यक्ष की इस टिप्पणी पर शर्मिंदा होगी।”