उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पहली बार ऑनलाइन लिखित परीक्षा कंप्यूटर के साथ-साथ टेबलेट पर भी आयोजित करायी |
दिनांक 15-03 -2021 को 2 पाली में तथा 16-03-2021 को 1 पाली में प्रदेश के 11 स्थानों पर नगर निगम/ नगर निकायों में कुल 142 लेखा लिपिक पदों पर ऑनलाइन लिखित परीक्षा संचालित की गई |
इस परीक्षा के लिए कुल 11,719 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे | जिसमें से 9,942 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए | 7,177 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए | प्रदेश के 5 पर्वतीय शहरो पौड़ी,उत्तरकाशी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व चंपावत में कुल 719 अभ्यर्थियों के लिए तीन पारियों में टेबलेट स्थापित किए गए थे| इनमें से 468 अभ्यर्थियों ने टेबलेट पर परीक्षा दी |
टेबलेट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत 65% रहा| टेबलेट पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का फीडबैक भी अच्छा रहा| सभी परीक्षा केंद्रों को कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सैनीटॉयज़ किया गया| अभ्यर्थियों व स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग की गई |