स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
नैनीताल के भीमताल में शीतजल मत्स्यसकी अनुसंधान निदेशालय में दो दिवसीय किसान मेला लगाया जा रहा है और साथ ही मत्स्य पालक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है । इस मौके पर कुमाऊं कमिश्नर ने औरनामेंटल फिश(शो फिश)हैचरी का उद्घाटन किया ।
भीमताल के औद्योगिक क्षेत्र से लगे शीतजल मत्स्य अनुसंधान निदेशालय में आज मछली पालन को लेकर एक संगोश्ठी रखी गई । संस्थान में पहुंचे कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने औरनामेंटल फिश हैचरी का उद्घाटन किया । कार्यक्रम में आए 5 जिलों के 200 किसानों ने इस किसान मेले में प्रतिभाग किया और मत्स्य पालन से जरूरी जानकारी ली । इसमें मछलियों के रखरखाव के साथ मछलियों को बेचकर आय कमाने और रोजगार बढ़ाने को लेकर टिप्स दी गई । यहां मछलियां, वैज्ञानिक विधि से विकसित की जाती हैं और मौसम के अनुकूल इनको टैंक में रखा जाता है । मछलियों को अनुकूल टेंपरेचर के अनुसार ही दाना दीया जाता है । पहाड़ी क्षेत्र के किसानों ने नई तरीके से मछलियां उत्पादन की जानकारी ली, जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।