ग़ौरतलब है कि मंगलवार को पर्वतजन ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने वाली खबर को चलाया था| जिस पर संज्ञान लेते हुए नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने वाले मामले को संज्ञान में लेकर बड़ा एक्शन किया और सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने वाले अफसरों को निलंबित कर दिया|
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अजीत सिंह सहायक अभियंता और अपर सहायक अभियंता अनिल कुमार को निलंबित कर दिया एवं जांच आगे बढ़ाने के आदेश दिए|
क्या है पूरा मामला:-
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्त्ता देवेश आदमी ने सड़क के डामरीकरण की वीडियो को वायरल किया जो रथुवाढाब रिखणीखाल की है जिसे प्रान्तीय खंड लोक निर्माण विभाग दुगडडा बना रहा है |ये सड़क है दुगडडा रथुवाढाब मार्ग जो आगे चलकर रिखणीखाल व धुमाकोट को जोड़ती है जहाँ पर ये वीडियो व फोटोग्राफ है इस जगह का नाम है” मलैखान्द” ।
ये लैंसडौन विधान सभा के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग के अधीन है।
इस वीडियो में साफ देखा गया कि किस प्रकार से डामर हाथ से ही उखड़ जा रहा है| बड़ी बात यह है कि, ये डामर मात्र 5 दिन पहले किया था|
इसी पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक्शन में दिखे और मामले से जुड़े अफसरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया|