रिपोर्ट/विजेन्द्र राणा
वर्तमान समय में जहां जनता प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों के भारी भरकम बिलों से त्रस्त है। वहीं दूसरी ओर देहरादून रिस्पना पुल के पास पैनेसिया हॉस्पिटल मरीज के लिए देवदूत सिद्ध हुआ है।
सूत्रों के द्वारा यह खबर आ रही थी कि पैनेसिया हॉस्पिटल मरीज के पूरे बिल बहन न करने के कारण मरीज को एम्स अस्पताल के लिए रेफर नहीं कर रहा है। एवं पेशेंट की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि, वह यह भारी-भरकम बिल अदा कर सके।
जैसे ही यह मामला हॉस्पिटल के सीईओ डॉक्टर जावेद खान के संज्ञान में आया | डॉ जावेद खान ने तुरंत संज्ञान लिया एवं हॉस्पिटल के एमडी श्री रणवीर सिंह चौहान ने इस मरीज का पूरा का बिल माफ करने की बात कहीं एवं पेशेंट को आगे चिकित्सा के लिए एम्स भेजने की बात कही |
आपको बता दें कि, इस पूरे प्रकरण में पहाड़ परिवर्तन समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही समाचार के मिलते ही पहाड़ परिवर्तन समिति ने सर्वप्रथम इसका संज्ञान लिया एवं टीम उमेश कुमार के नेतृत्व में कार्य करने वाली पहाड़ परिवर्तन समिति ने हॉस्पिटल प्रबंधन से बात करके इस समस्या के निराकरण दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
कुल मिलाकर पेनेशिया हॉस्पिटल वर्तमान समय में इन सभी हॉस्पिटलों को आईना दिखाने का कार्य करता है जो पेशेंट के बिल का ₹1 भी माफ करने को तैयार नहीं।