रिपोर्ट- जगदम्बा कोठारी
घनसाली।
घनसाली विधानसभा सीट से भाजपा विधायक शक्ति लाल शाह ने अपनी विधानसभा में एक कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सार्वजनिक तौर पर एक विवादित बयान दे दिया। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है।
बयान में आप सुन सकते हैं कि, किस प्रकार से सत्तारूढ़ दल के विधायक विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर रौब जमाते है| और भाजपा कार्यकर्ता को ही सरकारी ठेके दिलवाने के लिए विभागों पर दबाव बनाते है। जिस कारण अन्य ठेकेदारों को काम नहीं मिल पाता है।
वीडियो में विधायक शक्ति लाल शाह जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों के बारे में कहते हैं कि.”मैंने जल निगम और जल संस्थान को कहा कि, बोरिया बिस्तर बांध कर रखना और ऐसा मारूंगा की…”
विधायक जी उतने पर ही नहीं रुके| उन्होंने आगे अधिकारियों को धमकाते हुए चेतावनी दी कि “गाड़ी में घसीटकर ले जाऊंगा, अगर मेरे कार्यकर्ता को प्रत्येक गांव में काम नहीं मिला तो।”
विधायक जी के द्वारा कर्मचारियों को सरेआम धमकी भरे अंदाज में डराने को लेकर विधायक जी की चौतरफा आलोचना हो रही है। हमने जब इस विषय को लेकर विधायक शक्ति लाल शाह से संपर्क करने की कोशिश करी तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
अब देखना होगा कि, जीरो टॉलरेंस का दम भरने वाली भाजपा सरकार के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपने इन बिगड़ैल मंत्रियों एवं विधायकों की जुबान पर लगाम लगाने पर कामयाब होते हैं या पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तर्ज पर हर बड़े ठेके भाजपा कार्यकर्ताओं को यूं ही मिलते रहेंगे।