रिपोर्टर : विशाल सक्सेना
लालकुआँ विधानसभा मे कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है लालकुआँ विधानसभा के गोरापढ़ाव हाथीखाल क्षेत्र स्थित हरिपुर केशवदत्त गाँव मे एक ही दिन में 9 लोगो के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आज लालकुआँ नगर पंचायत के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक में एक व्यक्ति कि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया है जिसके बाद प्रशासन ने दोनो क्षेत्रों को सील करते हुए माईक्रो कन्टेनमेंट जोन बना दिया है ।
इस दौरान लालकुआँ उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह ने बताया कि हाथी खाल क्षेत्र के गाँव मे एक ही दिन में 9 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है जिसके बाद क्षेत्र को मिनी कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है साथ ही हाथीखाल क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी के सैंपल लिए जा रहे है ।
वही लालकुआँ पटवारी मनोज रावत ने बताया कि, नगर पंचायत के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक में एक व्यक्ति कि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसके बाद इस क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाते हुए बेरीकेडिंग करते हुए सील कर दिया है ।