स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में आपसी लड़ाई के बाद अस्पताल पहुंचे आरोपी पक्ष की पीड़ित पक्ष ने जमकर लात घुसे से पिटाई कर दी । दोनों पक्षों के एक एक घायल को रेफर कर दिया गया है ।
नैनीताल के तल्लीताल मस्जिद क्षेत्र में दो पाक्षों के बीच लड़ाई हो गई । लड़ाई के बाद एक पक्ष जिसमें दो सगे भाई 28 वर्षीय मो.शामीन और 25 वर्षीय नवाब को उनके परिजरों द्वारा अस्पताल लाया गया ।
दूसरे पक्ष का शाहील खून से लथपथ अस्पताल पहुंचा तो प्रथम पक्ष के लोगों ने उसके साथ अस्पताल परिसर में जमकर मारपीट कर दी । इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया । तल्लीताल थाना पुलिस और मल्लीताल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई । अस्पताल के चिकित्सक ने मो.शामीन को गंभीर चोट होने के कारण तत्काल हल्द्वानी रैफर कर दिया । अस्पताल प्रशासन ने दूसरे पक्ष के पिटे हुए युवक को भी कोतवाली से इलाज के लिए अस्पताल बुला दिया ।
बताया जा रहा है कि, तल्लीताल मस्जिद क्षेत्र में किसी मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था । विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों पाक्षों के बीच लाठी डंडे और धारधार हत्यार चल गए । अस्पताल प्रबंधन ने दोनों पक्षों के एक गंभीर घायल को हल्द्वानी रेफर कर दिया है ।