रिपोर्ट (कमल जगाती, नैनीताल) :-
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के औद्योगिक सलाहकार और 35 वर्षों से साथ रहे रंजीत रावत ने उन्हें डरपोक और तंत्र मंत्र में विश्वास करने वाला बताया । उन्होंने सल्ट उप चुनाव से ठीक पहले हरीश रावत की पोल खोलकर विरोधियों को बैठे बैठाए बोलने का मौका दे दिया है ।
सल्ट विधायक और हरीश रावत सरकार में अहम जिम्मेदारी संभालने वाले रंजीत रावत सरकार का कार्यकाल पूरा होने के बाद किसी बात को लेकर हरीश रावत से अलग हो गए थे । उन्होंने सल्ट उप चुनाव में पार्टी से टिकट की मांग की थी, लेकिन हरीश रावत की नजदीकी महिला को टिकट दे दिया गया ।
उन्होंने आज कैमरे में आकर खुलासा करते हुए कहा कि, 35 वर्ष पहले जब वो हरीश रावत के साथ जुड़े थे तब वो जनता के लिए तूफान से भी लड़ जाते थे और हवा पानी पर गुजरा कर लेते थे ।
आरोप लगाया कि, आज हरीश रावत डर गए है और भाजपा को सल्ट विधानसभा उप चुनाव में वाक ओवर देने की बात कह चुके है।
उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के दौरान हरीश रावत टोने टोटके के चलते अपने गले में तेरह मालाएं और हर जेब में अलग अलग रंग के कपड़े रखते थे।
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी खुलासा किया कि, हरीश रावत तांत्रिकों के चक्कर मे पड़कर बंदर और सुअर कटवाते थे और शमशान घाट में जाकर शराब से नहाते थे।
रंजीत रावत ने अपने को आस्तिक बताते हुए कहा कि, सत्मार्ग का रास्ता छोड़े हरीश रावत को बदलना तो मुश्किल था इसलिए उन्होंने उनका साथ छोड़ दिया था ।
रंजीत रावत ने अपने मन की बात बताते हुए कहा कि, वो हरीश रावत के बदलने के साथ ही उनका साथ छोड़ना चाहते थे, लेकिन हालात उनका साथ नहीं दे रहे थे| लिहाजा मौका मिलते ही उन्होंने हरीश रावत का साथ छोड़ दिया।