ऐसे में पत्रकार व समाजसेवी उमेश कुमार लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में स्वयं जाकर कोरोना राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
आपको बता दें कि, अब तक उमेशकुमार द्वारा अल्मोड़ा ,बागेश्वर ,पिथौरागढ़ , चमोली ,टिहरी ,रुद्रप्रयाग ,श्रीनगर ,उत्तरकाशी में हवाई मार्ग से जाकर राहत सामग्री पहुंचाई।
इसी कड़ी में आज उमेश कुमार पौडी पहुँचे, जहां राँसी हेली पैड पर उन्होंने स्थानीय युवाओ औऱ सामजिक कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर उन्हें ऑक्सीमीटर औऱ कोरोना राहत सामग्री सौंपी ।
इस दौरान उन्होंने बताया कि, ये वक्त सरकार की आलोचना करने का नही है इस समय एक एक जान कीमती है। हमे सरकार के साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। उन्होंने कहा कि, पहाड़ो की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए उनकी पाहाड़ परिवर्तन समिति की टीम ग्राउंडजीरो पर दुर्गम से दुर्गम इलाके में राहत पहुंचा रही है ।
वहीं उनके द्वारा हेली के माध्यम से त्वरित राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है ताकि पहाड़ो के किसी भी गाँव मे कोई समस्या न हो।
उन्होंने कहा कि, ये वक्त राजनीति का नहीं है यहाँ उपस्थित सभी लोग अलग अलग दलों की विचारधारा से सम्बंध रखते होंगे पर इस लड़ाई में हम सब एक हैं। क्योंकि इस समय दल की बात नही है ,सबका दिल उत्तराखण्ड के इन दुर्गम पाहड़ी क्षेत्रों के लिए एक है।
आपको बता दें कि रांसी स्टेडियम हेलीपैड से उमेश कुमार ने नजदीकी गांव में भी कोरोना राहत सामग्री बांटी ।उन्होंने लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि, वो हर यथासंभव मदद के लिए हर वक्त तैयार हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, उमेशकुमार के साथ कोविड की इस जंग में बॉ लीवुड स्टार से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर तक सभी लोग पाहाड़ों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।