इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
कोटद्वार :
पूरे भारत वर्ष में एक देश एक टैक्स यानी GST लिया जा रहा ,जिसमे केंद्र और राज्य दोनों का टैक्स लिया जाता है।
लोक निर्माण विभाग सड़क सड़क बनाता, रिपेयरिंग करता है तो यदि वो टैक्स वसूली करे तो चलेगा लेकिन जिला पंचायत पौड़ी किस बात का टैक्स वसूल रहा है। क्या टैक्स वसूली से जिला पंचायत द्वारा नेशनल हाईवे पर कोई कार्य (रिपेयर)किया जाता है ।
हमारे द्वारा जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती शान्ति देवी से इस मामले में जानकारी हेतु फोन किया गया लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया ।
इस संबंध में एक RTI कार्यकर्ता मंगत रमोला ने सोशल मीडिया के ज़रिए जिला अधिकारी महोदय पौड़ी गढ़वाल से सूचना मांगी है ।
जिले के मुखिया होने के नाते जनपद वासियों की पहली और आखिरी उम्मीद आपसे होती है।
अतः यह मामला आपके नोटिस में लाना चाहते है. Kotdwar-Dugadda के बीच Aamsaud में कोटद्वार से जनपद को आने वाले छोटे बड़े मालवाहक वाहन चालकों से ₹५०/- की वसूली हो रही है. RTI Act २००५ तहत सूचना के जवाब में समय भी लगेगा और जवाब भी घुमावदार होगा, अतः प्रथमतः: सोशल मीडिया के माध्यम से निम्न जानकारी वाहन चालकों के हित में निवेदित है :-
१) किस अधिकार तहत जिला पंचायत यह वसूली कर रहा है?
२) क्या सड़कों के रखरखाव का जिम्मा PWD के बदले ज़िला पंचायत ने ले लिया है.
३)क्या जिला पंचायत अधिकारी ने जिलाधिकारी कार्यालय की संस्तुति ली है?
४) यह वसूली की रकम सरकार के किस विभाग और मद में जमा होती है.
मान्यवर, विनम्र अनुरोध है इस वसूली की छानबीन की जाए. और इस अवैध वसूली को अविलंब बंद कराया जाए ।