रुद्रपुर:
पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर अब सत्ताधारी पार्टी के विधायक की मर्जी से हो रहे हैं । पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर अब कप्तान नहीं करते हैं ।
ऊपर से उधमसिंह नगर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने विधायक के कहने पर उनके पुलिस कर्मियों की मनचाही पोस्टिंग भी कर दी।
सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसमे नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा द्वारा लिखा एक लेटर दिखाई दे रहा हैं ।ये लेटर उन्होंने बीती सात जून को एसएसपी उधमसिंह नगर को लिखा था। लेटर में उन्होंने अपने खासम खास कुछ दरोगा और सिपाहियों को मनचाही पोस्टिंग देने के सिफारिश की थी।
अब विधायक राणा ने सात जून को ये लेटर एसएसपी उधमसिंह नगर को लिखा और 14 जून को एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने चार दरोगा और 35 सिपाहियों के तबादले कर दिए।इन ट्रांसफर में विधायक राणा की सिफारिश किए हुए चार दरोगा और सात सिपाहियों के भी नाम शामिल थे।
नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा का कहना हैं कि, वह जनता के प्रतिनिधि हैं, कुछ पुलिसकर्मियों ने अपनी समस्या बताई थी। जिसके बाद उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखकर निवेदन किया था लेकिन अब ये अधिकारी का काम है कि वे अच्छे-बुरे का संज्ञान ले।