स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के भिकियासैंण में भारी बरसात के कारण नाले में अटके पत्थर ‘पाषाण'(बोल्डर)को निकालने के लिए ग्रामीणों ने अपनी जान दांव पर लगा दी । पिछले 40 घंटे से लगातार बरसात होने के कारण नाले उफान पर हैं और सड़कें भी जगह जगह से टूट गई हैं जिससे गांव का शहर से संपर्क टूट गया है।
अल्मोड़ा जिले में भिखियासैंड के समीप दुर्गम गांव नौबा में भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है। गाँव के नाले और गधेरे पूरी तरह से उफान पर हैं । गांव को जोड़ने वाले मार्ग में कई जगह जलभराव के कारण भूस्खलन हुआ है। गांव में कई जगह सड़के भी भूस्खलन के कारण टूट गई है, जिसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है।
लगातार हो रही बारिश के कारण खेतो और फसलों को भी भारी नुकसान पहुँचा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ग्राम प्रधान नवीन रावत और उनके अन्य साथी अपनी जान को जोखिम में डालकर बरसाती नाले से बोल्डर हटाने में जुटे हुए हैं। इस बोल्डर के रहते तेज बहाव वाले नाले में पानी जमा होने और उससे नीचे के गांव को खतरा होने की बहुत संभावना है ।
इससे नाले के ठीक ऊपर बने पुल को भी खतरा हो गया था । इन ग्रामीणों ने एकजुट होकर बोल्डर को नीचे धकेल दिया जिससे पानी का बहाव आसान हो गया ।