रिपब्लिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल वनवासी ने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उनके आवास पर मुलाकात की और लम्बी मुलाकात के बाद उनको बधाईयां देने साथ- साथ दो सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा। सूत्रीय ज्ञापन में उत्तराखण्ड के सुदूर सीमावर्ती गांव बलांण जिला चमोली में एक प्राथमिक चिकित्सा केंद्र खोलने की मांग की गयी है।
जिला बागेश्वर के अति प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र कन्धार जिला बागेश्वर को उच्चीकृत करते हुए आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की मांग की गयी है।
मालूम हो कि, सीमावर्ती गांव बलांण संचार सुविधाओं, स्वास्थ्य सुविधाओं से आज भी वंचित है, यहां ईलाज के लिये लोगों को मीलों पैदल चलकर ६०-७० किमी दूर जाकर अपना ईलाज करना पड़ता है ।
यहां से लोग बैजनाथ अस्पताल जाकर अपना ईलाज कराते हैं, कई मरीज तो ईलाज न मिलने के कारण दम तोड़ देते हैं, इसलिये जनता की समस्या को देखते हुए बलांण में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र खोलने तथा उनकी सुविधाओं के लिये कन्धार अति प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र को उच्चीकृत करने की मांग की गयी है।
मुख्यमंत्री ने शीघ्र मांग पूरी करने का आश्वासन देते हुए स्वास्थ्य विभाग को तत्काल कार्यवाही के लिये निर्देशित किया है ।