लोकेशन :- लालकुआँ
रिपोर्टर :- विशाल सक्सेना
लालकुआँ के होटल नरुला मे संदिग्ध अवस्था में महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। होटल कर्मियो की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने महिला के साथ होटल मे रुके युवक को हिरासत लेते हुए फॉरेंसिक टीम बुलाई।
जिसके बाद फॉरेंसिक टीम द्वारा होटल के कमरे से नमूने एकत्र किये, वही सूचना के बाद महिला की माँ और पति ने होटल मे पहुँच कर हंगामा शुरू कर दिया। वही पुलिस ने महिला के शव को कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और होटल के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेते हुए होटल के कमरे को सीज कर दिया है ।
वही घटना की सूचना मिलने पर लालकुआँ पहुँची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने मामले की जानकारी लेते हुए बताया कि मृतक महिला के पति की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । साथ ही युवक को हिरासत मे लेते हुए पूछताछ की जा रही है । मामले की गहनता से जांच करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।