स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल) :-
उत्तराखंड के नैनीताल में एक उल्लू घायलावस्था में मिला । राहगीरों ने इसका वीडियो बना लिया । वन विभाग को सूचित किया गया लेकिन काफी देर तक वहाँ कोई नहीं पहुंच सका था ।
नैनीताल की ठंडी सड़क स्थित शनि देव मंदिर के समीप राहगीरों ने एक उल्लु को घायलावस्था में देखा । उल्लू भीगी हुई स्थिति में सड़क के बीचों बीच खड़ा था । काफी देर तक जब उल्लू उड़ा नहीं तो लोगों ने उसका वीडियो बना लिया ।
उल्लू किसी खतरे को भांपते हुए सड़क के किनारे तक भागा । इस दौरान उल्लू के पंखों और सिर पर लगी चोट साफ दिख गई । उल्लू उड़ पाने में असमर्थ था ।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस क्षेत्र से लगे अयारपाट्टा क्षेत्र में ब्राउन वुड आउल ‘उल्लू’ का एक परिवार रहता है और ये उसी परिवार का सदस्य हो सकता है । बीती 24 अप्रैल को इसी परिवार का एक छोटा सदस्य पेड़ से गिर गया जिसकी जानकारी जन्यजीव प्रेमियों ने वन विभाग को दी ।
किसी खतरे की संभावना को देखते हुए नन्हे ब्राउन वुड आउल को रैस्क्यू कर नैनीताल ज़ू उपचार के लिए ले जाया गया था । आज उसी परिवार का एक और सदस्य घायलावस्था में दिखने के बाद परिवार पर संकट के बादल नजर आ रहे हैं ।