स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड की भीमताल झील में अज्ञात युवा का शव उतराता मिलने से सनसनी । मॉर्निंग वॉक के दौरान राहगीरों को दिखने के बाद पुलिस को सूचित किया गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसकी पहचान कराने में जुटी ।
नैनीताल जिले में भीमताल झील से एक युवक का शव बरामद हुआ है । शव भीमताल से हल्द्वानी जाने वाले मार्ग में झील में उतरा रहा था । मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने शव को देखा जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया । शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है । युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष मानी जा रही है ।
शव की तलाशी लेने पर एक डायरी भी मिली है, जिसमें पैसे की लेनदेन की बात कही गई है । फिलहाल पुलिस द्वारा शव को झील से निकालकर शव की पहचान करने की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी कर दी है ।