स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
बॉलीवुड के गायक कलाकार जुबिन नौटियाल ने अपनी आने वाली फिल्म का गाना नैनीझील में बोटिंग करते हुए गाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है । जुबिन इनदिनों उत्तराखंड के नैनीताल में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने पहुंचे हैं । जुबिन बड़े मस्त अंदाज में दिख रहे हैं ।
बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में सुपरहिट गाना गाने वाले जुबिन नौटियाल कोरोना महामारी के लॉक डाउन में इनदिनों नैनीताल आए हुए हैं । जुबिन अपनी बहिन निहारिका, जीजा शिव मल्होत्रा और मित्र रोहन चंदेल के साथ कुछ अन्य दोस्तों के साथ कुछ समय बिताने के लिए पहुंचे हैं ।
चार दिनों से नैनीताल के पंगोट में रहने के बाद, जुबिन अब नैनीताल में रह रहे हैं । आज जुबिन का एक वीडियो हमें मिला है जिसमें वो कारगिल शहीद विक्रम बत्रा पर बनाई गई अपनी आगामी फ़िल्म ‘शेरशाह’ का गाना गा रहे हैं । जुबिन, बोट में आराम से अकेले बैठे हैं और उनके साथ एक कैमरामैन और एक बोट पुलर है । कोहरे से ढकी नैनीझील में नौकायन करते जुबिन की ये मस्ती उन्हें उनके व्यस्त जीवन से आराम दिलाने वाली प्रतीत हो रही है, जिसे देखकर सभी को सुकून मिल रहा है ।