दुकान में खरीदारी करने पहुंची महिलाओं ने चुराई साड़ियां। तीसरी आंख में कैद
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में हाई-फाईं बनकर घूमने आई कुछ महिलाओं ने महंगी दुकान के सामान में हाथ साफ कर दिया। घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई। लेकिन पुलिस को तहरीर देने के बावजूद एक माह पहले की घटना में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं।
नैनीताल में तल्लीताल पुलिस चैक पोस्ट से लगी ट्राइब्स इंडिया शॉप है। यहां केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स की दुकान में ग्रामीण क्षेत्रों में बना लघु उद्योगों का सामान बिक्री के लिए रखा जाता है। यहां हाथ के बने सामान, बैम्बू, जूट, मोमबत्ती आदि के सामान बिकते हैं।
बीती 16 जुलाई को दुकान में तीन महिलाएं और एक पुरुष खरीदारी के लिए पहुंचे थे। उन्होंने सामान एक बार ट्राय करने के बाद वापस रख दिया, लेकिन फिर दूसरी महिला ने मैनेजर के सामने एक सूट खड़ा कर उसका व्यू ब्लॉक कर दिया और दूसरी महिला ने मौका देखकर महंगी साड़ियां अपने कुर्ते के अंदर रख दी।
इन सभी लोगों ने सामान वापस रखने के बाद सामान्य व्यवहार किया और फिर वो चले गए। सामान की गिनती करने के बाद दुकान प्रबंधन को चोरी का शक हुआ, जिसके बाद सी.सी.टी.वी. कैमरे की मदद ली गई। तीसरी आंख ने सबकुछ हकीकत बयां कर दी।
दुकान प्रबंधन के सुभाष ने बताया कि, शिकायत दुकान के बाहर बनी चौकी में दी गई। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। समान में चार महंगी साड़ियां थी, जो लगभग 12,000 रुपये कीमत की थी। पुलिस को एक माह में अभी तक हाई-फाईं चोर पर्यटक महिलाओं का कुछ अता पता नहीं चल सका है।