स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के रूसी बाई पास में पर्यटकों की कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी । दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । खून से लथपथ चारों घायलों का पुलिस ने खाई से खतरनाक रैस्क्यू किया ।
नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग में रूसी बाई पास पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई । सेंट्रो कार में सवार सभी चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए । दुर्घटना की सूचना राहगीरों और क्षेत्रवासियों ने पुलिस को दी ।
पुलिस के अनुसार दोपहर के समय सभी पोज अपनी सेंट्रो कार में नैनीताल से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे । एक बस को ओवरटेक करते समय कोहरे के कारण कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी ।
सूचना पर पुलिस, दमकल और एस.डी.आर.एफ.की टीमें रैस्क्यू के लिए पहुंची । पुलिस ने एक एक कार चारों सवारों को 200 मीटर गहरी खाई से निकलकर 108 एम्ब्युलेंस के माध्यम से नैनीताल के बी.डी.पाण्डे अस्पताल पहुंचाया । खून से लथपथ सभी लोगों को तत्काल फर्स्ट एड डेक्टलर हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है ।